Viral Dance: इस महिला टीचर ने ‘पतली कमरिया मोरी…’ गाने पर ऐसे हिलाई अपनी कमर, स्टूडेंट्स का निकल गया पसीना, और बोलने लगे…

Viral Dance: ये सोशल मीडिया का जमाना है और यहाँ की दुनिया में आए दिन कुछ ना कुछ नई चीज ट्रेंड करने लगती है. पिछले दिनों आपने देखा होगा की पाकिस्तानी लड़की जिसका नाम आयशा था, उसने ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा…’ गाने पर ऐसा डांस किया की लोग बस देखते ही रह गए.

उस लड़की का ये डांस इतना वायरल हुआ कि… देखते ही देखते सारा ‘इंस्टाग्राम’ उसी गाने पर रील बनाने लगा. अब लता मंगेशकर के उस रीमिक्स गाने को एक भोजपुरी गाना टक्कर दे रहा है, जिस पर कुछ छात्राओं ने ऐसी रील बनाई थी कि अब वह तमाम स्टूंडेंट्स, टीचर्स और अन्य लोगों के लिए वायरल रील बनाने का आइडिया बन गया.

जी हां, जब एक मास्टरी साहिबा ने अपने छात्रों के सामने ‘पतली कमरिया मोरी…’ पर अपनी कमर हिलाई तो भैया… क्लासरूम में मौजूद सारे स्टूडेंट्स हाय… हाय… करने लगे.

वीडियो को ट्विटर हैंडल @Gulzar_sahab से शेयर किया गया है

टीचर कमर लचकाई, स्टूडेंट्स ने किया हाय.. हाय…

इस वीडियो को ट्विटर हैंडल @Gulzar_sahab से शेयर किया गया. उन्होंने कैप्शन में लिखा- बचपन में ऐसी टीचर हमें क्यों नहीं मिली. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 3 लाख से अधिक व्यूज और 8 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

तमाम यूजर्स ने इस पर अपने मन की बात लिखी है. कुछ ने लिखा कि हमारी मैडम तो नीम की पतली छड़ी रखती थीं. दूसरे ने कहा कि आजकल बच्चे हो या टीचर, सब इंस्टाग्राम पर रील ही बना रहे हैं. वहीं कुछ ने कहा कि यह ठीक नहीं है. बच्चों को पढ़ाई करवाएं ना कि हाय हाय…. आपकी इस पर क्या राय है? कमेंट सेक्शन में लिखें.

https://twitter.com/Gulzar_sahab/status/1598559375530291200?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1598559375530291200%7Ctwgr%5Ebda26ae9fb8679b03698a2aad3bfb7c6888c1ab6%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fviral%2Ftrending%2Fpatli-kamariya-mori-teacher-dances-with-students-on-desi-song-in-classroom%2Farticleshow%2F95976674.cms