Hot Web Series: आजकल उल्लू एप और mx player ने लोगों को भर भरकर ऐडल्ट कंटेन्ट दिए हैं. आजतक का रिकार्ड रहा है की एमएक्स प्लेयर ने जितनी भी वेब सीरीज जारी की हैं, वो सारी की सारी ना सिर्फ गंदे सीन वाली रही हैं बल्कि थ्रीलर भी रही हैं यही वो कारण है की ये सारी सीरीज आज के जमाने के यूजर्स के बीच पसंदीदा रही हैं.
एकबार जो इन सीरीज को देख लेगा वो उन्हें भुला तो नहीं सकता ये तो तय है. अब आप सबसे आगे तो आश्रम सीरीज को ही रख लीजिए. इस सीरीज ने भारतीय दर्शकों पर अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी है. लोग इसके दीवानगी की हद तक फैन हो गए थे ये सब हमने आँखों से देखा है.
लेकिन अब एमएक्स प्लेयर पर एक ऐसी वेब सीरीज भी उपलब्ध है जिसे देखने के बाद आप आश्रम सीरीज के बारे में भूल जाएंगे. इस वेब सीरीज में हीरोइन द्वारा दिए गए बोल्ड सीन आपके होश उड़ा देंगे ये हमारी गारंटी है.
हम बात कर रहे हैं हेलो मिनी वेब सीरीज की जिसे 18+ रेटिंग प्रदान की गई है. आप एमएक्स प्लेयर पर हेलो मिनी वेब सीरीज को बिल्कुल निशुल्क यानी फ्री में देख सकते हैं.
हैलो मिनी वेब सीरीज़ के बारे में स्पष्ट रूप से ये कह सकते हैं की ये एम एक्स की अबतक की सबसे उत्कृष्ट प्रोडक्शन है. इससे किसी भी सीरीज की तुलना नहीं की जा सकती यहाँ तक की आश्रम वेब सीरीज की भी नहीं. अगर बात Top Bold Scene वाली वेब सीरीज की हो तो हेलो मिनी के हर बोल्ड सीन को इनाम मिलना चाहिए.

इसे देखने के बाद बहुत से लोग अपने आप पर काबू ही नहीं रख पाते. इसका कारण साफ है की इसमे भर भरकर बोल्ड सीन दिए गए हैं. हालांकि ये सच है की इसे सिर्फ वयस्कों को ही देखने की अनुमति दी गई है. लेकिन फिर भी कम उम्र के लोग भी इसे काफी देखते पाए गए हैं.
ये सबकी पसंदीदा वेब सीरीज है इसमे कोई प्रकार का शक नहीं है. ये वेब सीरीज जब आप देखेंगे तो पाएंगे की ये गंदे दृश्यों से भरी पड़ी है है. इस आर्टिकल में हम आपको इस वेब सीरीज से जुड़े कुछ फोटोज दिखाने की कोशिश करी है.