Criminal Justice Season 3. डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस का तीसरा सीजन क्रिमिनल जस्टिस: अधूरा सच स्ट्रीम हो रहा है.
ये वेब सीरीज एक ऐसी सीरीज है जिसके पार्ट्स हर शुक्रवार को एक एक करके रिलीज किए जा रहे हैं. अगर आपको याद हो तो पिछले साल एक हॉलिवुड वेब सीरीज आई थी जिसका नाम था ‘लोकी’.
ठीक क्रिमिनल जस्टिस के तीसरे सीजन की ही तरह उस वेब सीरीज के भी सारे एपिसोड एक साथ रिलीज करने की जगह एक एक करके हर हफ्ते रिलीज किए गए थे.
जानिए इसके पीछे का कारण (Criminal Justice Season 3)
Criminal Justice Season 3 के हर हफ्ते एक एपिसोड रिलीज करने को भारत में एक प्रयोग के तौर पर देखा जा रहा है. असल में एक साथ एक ही दिन सारा सीजन रिलीज कर देने से फैंस को बोरियत होने लगती है, जबकि हर हफ्ते आने वाले नए एपिसोड का दर्शकों को जबरदस्त इंतजार रहता है.
एक और भी लॉजिक है इसके पीछे की हर हफ्ते के हिसाब से रिलीज होने वाले एपिसोड को पायरेट करने वाली वेब साइट्स पर अपलोड करने में आसानी नहीं होती और ऐसे में लोग पैसा देकर सब्स्क्रिप्शन लेते हैं और ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म की इनकम में इजाफा होता है.
मुकुल कर रहे हैं अपने कैरेक्टर से कमाल
Criminal Justice Season 3 नाम कि इस वेब सीरीज के नए सीजन में मुकुल आहूजा का रोल फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस शानदार रोल को निभाया है केवल 20 साल के नवोदित एक्टर आदित्य गुप्ता ने.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आदित्य गुप्ता पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से आते हैं. आपको बता दें की आदित्य गुप्ता का जन्म 12 सितंबर 2022 को हुआ था. क्रिमिनल जस्टिस 3 के जरिए वह अपना अभिनय डेब्यू कर रहे हैं.
मीडिया की खबरों के अनुसार आदित्य गुप्ता स्कूल के दिनों से ही थिएटर पर बहुत अधिक एक्टिव हैं. उन्होंने कोलकाता का थिएटर रंगकर्मी ज्वाइन किया था अभिनय सीखने के लिए. पिछले साल यानि सितंबर 2021 में आदित्य ने थिएटर प्ले मैयत में काम किया था.
आदित्य ने एक बड़े मीडिया संस्थान से बातचीत में कहा, ‘ये सीजन पहले रिलीज हुए दोनो सीजन से काफी अलग है. राइटर ने बहुत बेहतरीन काम किया है. एक एक्टर होने के नाते हमारा काम आसान हो जाता है.
आदित्य ने आगे कहा की सबसे बड़ी चुनौती है उस जोन में इतने लंबे वक्त तक रहना. क्योंकि, ये किरदार इमोशनली आपको बहुत थका देने वाला है. खासकर तब जब हम कोर्टरूम के सीन शूट कर रहे थे.’

क्या है इसबार के सीजन में खास
धीरे-धीरे बॉलीवुड की दुनिया भी हॉलीवुड के ट्रेंड्स को अपनाने लगी है. जहां पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एक साथ पूरी सीरीज रिलीज कर दी जाती थी, वहीं अब हर हफ्ते एक-एक करके एपिसोड को प्रसारित किया जा रहा है.
इसका सबसे नया और ताजा उदाहरण ‘क्रिमिनल जस्टिस’ का तीसरा सीजन है, जिसका हर एपिसोड शुक्रवार को रिलीज हो रहा है. पहले दो सीजन हिट होने के बाद क्रिमिनल जस्टिस का तीसरा सीजन जिसका नाम अधूरा सच रखा गया है, अब इसने दर्शकों को पागल बना रखा है.
इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि जब एक प्रमोशन कार्यक्रम के बाद टीवी की प्रसिद्ध बाल कलाकार जारा आहूजा की हत्या कर दी जाती है और सभी सबूत उसके सौतेले भाई मुकुल पर उंगली उठाते हैं.
इस नए सीजन में भी पंकज त्रिपाठी, माधव मिश्रा यानि चुलबुले वकील के अपने रोल को दोहराते नजर आएंगे, उनका ये रोल दर्शकों की दिलचस्पी और बढ़ा रहा है. कुलमिलाकर अगर सफलता और कमाई की लिहाज से देखें तो पिछले दोनों सीजन से भी जोरदार जा रहा है क्रिमिनल जस्टिस का ये सीजन.
यहाँ देखें इस सीजन का ट्रैलर