बिग बॉस ओटीटी में कंटेस्टेंट रह चुकी और भोजपुरी की फ़िलों की अच्छी एक्ट्रेस मानी जाने वाली अक्षरा सिंह इन दिनों इंटरनेट से लेकर सोशल मीडिया के हर पन्ने की सुर्खियों में छाई हुई हैं.
जैसा की आपने सुना या देखा ही होगा की हाल ही में इंटरनेट पर एक एमएमएस वीडियो वायरल हुआ जिसे अक्षरा सिंह का बता कर तेजी से शेयर किया जा रहा है.
अब अक्षरा सिंह खुद सामने आई हैं और इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इस बारे में बोलते हुए कहा है कि वह नहीं जानती कि ये हरकत किसने की है, लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
MMS लीक पर खुलकर बोलीं अक्षरा सिंह
हमारे bollyfreak.com के संवाददाता से खास बातचीत में अक्षरा ने इसे हद दर्जे का चीप स्टंट बताया और कहा कि ‘इस तरह की हरकत जिसने भी की है, मुझे इन सारी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. कोई कुछ भी बोले लेकिन सब जानते हैं की ये मैं नहीं हूँ. अक्षरा ने ये भी बताया की मैंने यह एमएमएस वीडियो अभी तक देखा भी नहीं है.
इसे वायरल करने वालों से पूछना चाहती हूं कि क्या मैं इस वीडियो में नजर आ रही हूं? उन्होंने हमसे भी ये सवाल किया की आप बताईये अगर आपने वो वीडियो देखा है तो क्या मैं उस में नजर आ रही लड़की मैं हूँ. हमने अक्षरा को बताया की उसमे नजर आने वाली लड़की आप तो नहीं हैं लेकिन वो आप जैसी ही दिखती हैं.
अक्षरा ने फिर बोलते हुए कहा की ये मुझे तोड़ने की एक नापाक कोशिश है लेकिन मैं ऐसी चीप हरकत से टूटने वाली नहीं हूं, ना ही मुझे कोई फर्क पड़ता है.’

वीडियो में फूट-फूटकर रोती आईं नजर
इन सबके बीच एक यूट्यूब चैनल पर अक्षरा का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो रोती हुई नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं, इस वीडियो में अक्षरा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री पर भड़क भी रही हैं. वीडियो में अक्षरा अपने आंसू पोंछती नजर आ रही हैं और वे कह रही हैं, ‘तंग करके रखा है. जो लोग मुझे पसंद करते हैं, वो पसंद करेंगे ही.
चाहे मैं जहां पर भी जाऊं, जहां भी काम करूं.’ वीडियो शेयर करने वाले ने ये दावा किया था की ये वीडियो अक्षरा ने अपना mms लीक होने के बाद जारी किया है. लेकिन पड़ताल में ये दावा बिल्कुल झूठ पाया गया है क्योंकि ये वीडियो दो साल से भी ज्यादा पुराना है.

वायरल हुआ वीडियो
इस वायरल हो रहे वीडियो में अक्षरा आगे कहती हैं,’ आप किसी को नहीं रोक सकते. अपना काम करिए. अगर आपका बहुत बड़ा नाम है. तो काम करके अपना नाम करिए. दर्शकों को नकली नाटक दिखाते हैं आप लोग. रियल बनिए, फेक मत बनिए.’ बता दें कि यह वीडियो दो साल पुराना है.
पर इसे अब एमएमएस कांड के बाद अक्षरा का रिएक्शन बता कर वायरल किया जा रहा है. इस वायरल कीये जा रहे वीडियो का अब वायरल हो रहे mms से कोई लेना देना नहीं है और लीक या वायरल हो रहे mms का भी अक्षरा से कोई लेना देना नहीं है.
यहाँ देखें वायरल वीडियो
भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज भी हो चुकी हैं शिकार
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए ऐसे एमएमएस कोई नई बात नहीं हैं. अक्षरा से पहले भोजपुरी गायिका शिल्पी राज भी एमएमएस लीक के चलते सुर्खियों में आई थीं. हालांकि बाद में शिल्पी ने दावा किया कि यह वीडियो उनका नहीं है और इसे उन्हें बदनाम करने के लिए शेयर किया जा रहा है.
लेकिन उस वीडियो और इसमे फरक ये है की उसमे पता चला था की वीडियो वाली लड़की शिल्पी ही हैं, जबकि इस वीडियो में दिखाई जा रही लड़की अक्षरा सिंह नहीं हैं.