Vikram Vedha Opening Day Collection: इस साल की दूसरी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘विक्रम वेधा’ आखिरकार कल सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, इस साल की सबसे बड़ी फिल्म आपको पता है की ब्रह्मास्त्र थी, जिसने जमकर कारोबार किया था.
बॉलीवुड के मंझे हुए अभिनेता ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के अभिनय कला से सजी ‘विक्रम वेधा’ साउथ इंडिया की इसी नाम की फिल्म का हिंदी रीमेक है.
बॉलीवुड के सबसे हैंडसम हंक माने जाने वाले ऋतिक रोशन को बड़े पर्दे पर वापसी करते देखने के लिए दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे थे, ऐसे में ये फिल्म रितिक के फैंस का इंतजार खत्म करने आई है.
अब इस प्रतीक्षित फिल्म के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़ें सामने आ गए हैं, जो उम्मीद के हिसाब से काफी कम हैं. चलिए आपको बताते हैं की ‘विक्रम वेधा’ ने पहले दिन कितनी कमाई की है…
हमे मिल रहे कल शाम तक के आंकड़ों के अनुसार ‘विक्रम वेधा’ ने अपने ओपनिंग डे पर औसत कमाई करते हुए कुल 11.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. हालांकि, इन आंकड़ों में बिल्कुल थोड़ा फेरबदल संभव है.
अगर देखा जाए तो फिल्म ने जिस तरह का बज हासिल किया था और मूवी को लेकर एक हाइप क्रीएट हुआ था, उस के हिसाब से यह कलेक्शन कही से भी आशाजनक नहीं है.
फिल्म की रिलीज होते ही दर्शकों से मिले पॉजीटिव सोशल मीडिया रिएक्शन्स को देखकर ये लग रहा था कि ‘विक्रम वेधा’ पहले दिन टिकट खिड़की पर जोरदार कमाई करेगी.

अब आने वाले दिनों में फिल्म का क्या हाल होता यह तो समय ही बताएगा. लेकिन इस फिल्म को लेकर एक और खास बात ये है की इस फिल्म की ट्रेड अनलसिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में जमकर तारीफ की है और फिल्म को 4 स्टार रेटिंग दी है. आपने देखा होगा की तरण बहुत कम ही फिल्मों की तारीफ करते हैं.
ये फिल्म 190 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी है, लेकिन पहले दिन इस फिल्म का सिर्फ इतना कलेक्शन फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के लिए ज्यादा अच्छा नहीं माना जा रहा है. इस फिल्म को पूरे भारत में बड़ी धूमधाम से रिलीज किया गया था.
सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की इस जुगलबंदी को दर्शकों के लिए देश की पूरी 4007 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था, बावजूद इसके पुष्कर और गायत्री निर्देशित यह फिल्म टिकट खिड़की पर वो कमाल नहीं दिखा पाई जिसकी उम्मीद इसके मेकर्स और अभिनेताओं को थी.
पहले दिन इस फिल्म के कलेक्शन को देखकर ये लगता है की लोगों का रीमेक की तरफ इन्टरेस्ट कम होता जा रहा है. क्योंकि यही कहानी बिल्कुल इस नाम के साथ लोग साउथ की फिल्म में देख चुके हैं तो शायद इस फिल्म को वो सफलता ना मिले जो ऑरिजनल फिल्म को मिली थी.
एक और भी कारण है जिसे इस फिल्म के कम हुए कलेक्शन की एक बड़ी वजह माना जा सकता है, असल में इस फिल्म का क्लेश हो रहा है बॉक्स ऑफिस पर मणिरत्नम की फिल्म ‘पीएस 1’ के साथ. इसके अलावा एक और कारण भी उभरकर आ रहा है, असल में फिल्म को नॉर्थ के समावेश में ढालने के चक्कर में पुष्कर और गायत्री ने इसमें कईं कमजोर कड़ियां छोड़ दी हैं.
ये ऐसी कमियाँ हैं जो ऋतिक रोशन जैसे बॉलीवुड के सुपरस्टार के पहली बार खलनायक बनकर की गई दमदार एक्टिंग पर भी भारी पड़ती नजर आ रही है. जैसा की हम आपको बता चुके हैं की, ‘विक्रम वेधा’ साउथ की इसी नाम से बनी फिल्म की रीमेक है, जिसमें विजय सेतुपति और आर माधवन नजर आए थे.
इस हिन्दी भाषी रीमेक फिल्म में ऋतिक रोशन और सैफ के अलावा राधिका आप्टे, रोहित शरफ, शारिब हाशमा, योगिता बिहानी मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं.
जानिए क्या हाल हैं ब्रह्मास्त्र के?
उधर विक्रम वेधा के रिलीज हो जाने के बाद ब्रह्मास्त्र फिल्म को सिनेमाघरों के मालिकों ने अपने पर्दे से उतारना शुरू कर दिया है. ऐसे सिनेमाघर जहाँ ब्रह्मास्त्र 5 से ज्यादा स्क्रीन पर चल रही थी, मुश्किल से एक स्क्रीन पर ही दिखाई जा रही है.
फिर भी ब्रह्मास्त्र अपना काम करके जा चुकी है. ये फिल्म अबतक 249 करोड़ की कमाई कर चुकी है. दूसरी तरफ सन्नी देओल और जुलकर सलमान अभिनीत फिल्म चुप अबतक 9.75 करोड़ की कमाई कर पाई है.