Sapna Choudhary ने जब इस गाने पर किया डांस तो मिल गए 100 मिलियन्स व्यूज, यूट्यूब के सर्वर हुए जाम

ना तो Sapna Choudhary किसी पहचान की मोहताज हैं और ना उनका डांस ऐसा है जिसे कोई भी कॉपी कर सके. आज हरियाणा की सबसे बड़ी सोशल मीडिया स्टार कोई है तो वो सपना चौधरी हैं.

हालांकि ये तीन साल पुरानी बात हो चुकी है, उन्होंने अब स्टेज शो करना बंद कर दिया है. वो आज सोशल मीडिया से ही इतना पैसा कमा लेती हैं जितना शायद स्टेज पर मटक कर नहीं कमाया जा सकता था. सपना को आज कुछ लोग स्टार चौधरी भी कहने लगे हैं क्योंकि वो हरियाणा की आज के समय की सबसे चर्चित हस्ती हैं.

सपना के गाने सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब पर तूफान ला देते हैं. हाल में सपना चौधरी ने एक हरियाणवी गाने पर डांस करके उसे जैसे ही यूट्यूब पर अपलोड किया ऐसा लगा जैसे लोगों को बस इसी चीज का इंतजार था.

ये गाना व्यूज के मामले में सारे रिकार्ड तोड़ने जा रहा है. हालांकि ये गाना काफी समय पहले अपलोड किया गया है लेकिन आज भी लोग उसे उसी रफ्तार से देखते जा रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें की ये गाना यूट्यूब पर 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज पा चुका है.

सपना के इस हिट ट्रैक को आवाज दी है रेणुका Panwar ने

इन रोजाना बढ़ रहे व्यूज को देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सपना चौधरी के गानों का कैसा खुमार लोगों पर चढ़ा है. वैसे ये नई बात नहीं है, सपना चौधरी के सभी गानों को मिलियंस में व्यूज मिलते आए हैं. सपना के इस हिट ट्रैक को आवाज दी है रेणुका Panwar ने.

गाने में सपना का धमाकेदार डांस आपको भी जरुर झूमने को मजबूर कर देगा. तो फिर देर किस बात की है, हम ले आये हैं वो गाना, आप भी जरूर देखें और एंजॉय करें सपना का ये गाना.