अपनी हर पोस्ट और हर वीडियो में कभी भी किसी के लिए भी सीधे शब्दों का प्रयोग नहीं करने वाले और हर किसी छोटे बड़े स्टार या सेलिब्रिटी से पंगा लेने वाले केआरके यानि कमाल राशिद खान, लगता है जेल की हवा खाने के बाद नरम पड़ गए हैं. इसलिए हमेशा अटैकिंग मोड़ में रहने वाले केआरके का अंदाज अब बिल्कुल ही बदला बदला सा लगता है.
खान अब अपनी गिरफ्तारी के बाद किसी से भी बदला नहीं लेना चाहते और बॉलीवुड सेलेब्स जिन्हें वो हमेशा कोसते नजर आए हैं उन्हे भी क्लीनचिट दे रहे हैं. अब जेल में उनके साथ क्या हुआ है या किसी ने उन्हे कैसे समझाया है ये तो आप आगे इस आर्टिकल में पढ़ ही लीजिए….
जानिए किसने करवाई केआरके की गिरफ़्तारी
कमाल राशिद खान के ट्वीट्स को देखकर कह सकते हैं की वो सुधर गए हैं. कैसे? देखिए उन्होंने अपने ट्वीट में क्या कहा है. कमाल राशिद खान लिखते हैं – कई लोग कह रहे हैं कि मेरी गिरफ्तारी के पीछे करण जौहर हैं.
लेकिन नहीं, ये सच नहीं है. करण जौहर, शाहरुख खान, आमिर खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार आदि लोगों का मेरी गिरफ्तारी के पीछे कोई हाथ नहीं है. केआरके के इस पोस्ट पर लोगों के मजेदर कमेंट्स आ रहे हैं.
यहाँ आप देख सकते हैं केआरके के ट्वीट का हम जो स्क्रीन शॉट दे रहे हैं

केआरके-सलमान की कोल्ड वॉर का क्या हुआ
केआरके की गिरफ्तारी वास्तव में किसने कराई थी ये तो या तो वो खुद जानते हैं या सरकार या वो जिसने उन्हे जेल की हवा खिलवाई. परंतु उनके इस ट्वीट ने कई सवाल जरूर सामने लाकर खड़े कर दिए हैं.
आप जानते हैं की सलमान खान और केआरके का विवाद बहुत पुराना है. आपको याद हो तो गौर कीजिए की कुछ महीने पहले केआरके पर सलमान ने उनकी छवि खराब करने का केस किया था. दोनों की कोल्ड शायद ही पूरी दुनिया में किसी से भी छिपी हो.
अब केआरके जेल से बाहर आने के बाद पहले की तरह विवादित ट्वीट नहीं कर रहे हैं, पिछले तीन चार दिन से ना ही वो किसी सेलेब्रिटी पर निशाना साध रहे हैं.
विरोध तो दूर की बात उल्टा केआरके ने तो सोशल मीडिया पर शत्रुघ्न सिन्हा का उन्हें सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद भी कहा था. बीते दिन केआरके ने ट्वीट कर बताया था कि जेल में उनका 10 किलो वजन कम हो गया था. वे लॉकअप में बस पानी पीकर गुजारा कर रहे थे.

केआरके बोले नहीं लेना अब बदला
आपको ये बता दें की असल में केआरके दो मामलों में फंसे थे. पहला तो उनपर छेड़छाड़ का आरोप था. दूसरा फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा और एक्टर अक्षय कुमार के खिलाफ विवादित ट्वीट का केस था.
केआरके पर ये दोनों ही मामले 2022 और 2021 में दर्ज हुए थे. लेकिन अब इन दोनों ही केस में केआरके को जमानत मिल चुकी है. वे अब अपने घर पर आराम कर रहे हैं और वापस काम के लिए तैयार हो रहे हैं.
हालांकि जिन लोगों को केआरके के जोरदार यूट्यूब वीडियो और उनके अजीबोगरीब ट्वीट्स पढ़ने का शोक है उन्हे खान का ये बदला अंदाज भा नहीं रहा. उन्हें इंतजार है कब केआरके पहले की तरह अपने बेतुके बयानों वाले फॉर्म में आते हैं.
जेल से बाहर आने के बाद केआरके ने कहा था क उन्हें किसी से कोई बदला नहीं लेना है. वो सब भूल गए हैं. ये सब शायद उनकी किस्मत में होना लिखा था. इसलिए हो गया. याद दिला दें की केआरके 30 अगस्त को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किए गए थे.