Bigg Boss Weekend Ka Vaar: भारतीय टेलीविजन के Big Boss फैंस हमेशा से ही वीकेंड का वार देखने के लिये अति उत्साहित दिखाई देते हैं. और इसकी एकमात्र वजह सलमान खान हैं.
वीकेंड का वार पर बिग बॉस सलमान जहां सही करने वाले कंटेस्टेंट्स की तारीफ करते हैं, वहीं गलत करने वालों को जमकर फटकार लगाते दिखाई देते हैं. इस बार बिग सलमान का गुस्सा उतरा शालीन भनोट पर.
क्यों शालीन पर फूटा सलमान का गुस्सा?
भारतीय टेलीविजन चैनल ‘कलर्स टीवी’ के इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीकेंड का वार का एक बिल्कुल नया प्रोमो शेयर किया गया है. इस प्रोमो में सलमान खान, शालीन भट्ट की गलतियों का जिक्र करते दिखे. शालीन से बात करते हुए Big Boss सलमान खान कहते हैं, ‘आप खुद को डेढ़ समझ रहे हो.
सलमान बोले मुझे लगता है कि ये बहुत शर्म की बात है. मैं आपसे पूछता हूं कि आप कहां तक पढ़े हो. इस शो के लिये आपके दिल में कोई इज्जत है या नहीं? आप कोई VIP नहीं हो. शर्ट निकालने पर मजबूर मत करो.’
इस बीच शालीन ने अपनी सफाई में कुछ कहने की कोशिश की, लेकिन सलमान खान ने उनकी एक ना सुनी. प्रोमो देख कर पता चला रहा है कि सलमान, शालीन से कितने नाराज हैं.
इस हफ्ते शालीन ने घर में हंगामा किया था. यही नहीं, शालीन ने उनके चेकअप के लिये आए डॉक्टर से भी बदतमीजी की थी. सलमान खान से पहले शो के दर्शकों ने शालीन की हरकतों को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी क्लास लगाई थी.

सुम्बुल के पिता ने किसलिए जाहिर किया गुस्सा
फ्राइडे के एपिसोड में सुम्बुल के पापा ने भी शालीन भनोट के बर्ताव को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है. सुम्बुल के पापा का कहना था कि उन्होंने उनकी बेटी का मजाक बना दिया है.
सुम्बुल 18 साल की है. अगर शालीन चाहते तो उसे अपनी बहन या बेटी समझकर समझा सकते थे. पर शालीन ने ऐसा नहीं किया. शालीन के साथ-साथ सुम्बुल के पापा ने टीना दत्ता को भी टारगेट किया.
अब देखते हैं कि शालीन भट्ट पर सलमान खान और सुम्बुल के पिता की बातों का कितना असर होता है. वो घर के अंदर अपना रवैया बरकरार रखते हैं या फिर कुछ सुधार लाते हैं. लेकिन हम आपको बिग बॉस के घर से आ रही हर अपडेट देना बिल्कुल बरकरार रखेंगे.