बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की नई फिल्म Pathaan आने वाली 25 जनवरी के दिन देशभर में एकसाथ सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.
हालांकि इसके साथ जुड़ा विवाद दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है. इसके गाने बेशर्म रंग से शुरू हुआ ये विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इसमे एक और ट्विस्ट आ गया है, सेंसर बोर्ड ने इस गाने में दीपिका पादुकोण के कपड़ों के रंग को बदलने का आदेश मेकर्स को दिया है ऐसी खबरें हैं.
बहरहाल, एक और मैसेज इन दिनों सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं क्या है वो मैसेज और क्यूँ किया जा रहा है वायरल…
क्या होने वाली है पठान और गदर की टक्कर
आपको याद होगा सन्नी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2- साल 2001 में रिलीज हुई थी. इसका पूरा नाम ‘गदर एक प्रेम कथा’ रखा गया था. इस फिल्म ने ऐसी सफलता हासिल की थी की बड़े बड़े रिकार्ड टूट गए थे.
ये उस साल की सबसे बड़ी हिट थी. शकीना बनी अमीषा पटेल और तारा सिंह बने सन्नी देओल की लव स्टोरी को दर्शकों ने हाथोंहाथ लिया था.
कहा जाता है की फिल्म का बजट केवल 18 करोड़ था और इसने 78 करोड़ की कमाई कर डाली थी. अब 22 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल आ रहा है.
देश में पठान के बॉयकॉट की खबरों के बीच कुछ लोग ये मैसेज फैला रहे हैं की पठान का आपको बॉयकॉट करना है और हमे सबको मिलकर गदर को देखने जाना है. प्रसारित मैसेज में कहा जा रहा है की 25 जनवरी को पठान देखने की जगह सबको 26 तारीख को गदर देखने जाना चाहिए.
क्या सच में हो रही है शाहरुख-सन्नी की टक्कर
हमने जब इस बात की पड़ताल की तो सामने आया की असल में पठान तो 25 तारीख को रिलीज हो रही है, लेकिन सन्नी देओल अभिनीत गदर2 के रिलीज से संबंधित अभी कोई भी समाचार नहीं है.
हमने इस बारे में फिल्मों के कलेक्शन और बजट से लेकर कमाई तक दर्शाने वाली वेबसाइट हंगामा डॉट कॉम पर भी निगाह डाली और पाया की गदर2 की रिलीज से जुड़ी वहाँ भी कोई सूचना नहीं है.

तो कब रिलीज होगी गदर 2
22 साल के बाद डायरेक्टर अनिल शर्मा अपनी फिल्म गदर का दूसरा पार्ट ‘गदर 2’ लेकर आ रहे है. ऐसा तो तय है की ये फिल्म जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर आने वाली है. लेकिन कब आने वाली है इसके बारे में अभी कोई सूचना नहीं है.
लेकिन जो अपुष्ट खबरें हैं उनके अनुसार ये फिल्म फरवरी माह में रिलीज होगी. आपको फिर एक बार सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी देखने को मिलने वाली है.